बड़ा रेल हादसा टला: दरभंगा जा रही ट्रेन के कोच में लगी आ/ग, रेलकर्मियों की सतर्कता से बची सैकड़ों यात्रियों की जान

Jyoti Sinha

सारण -बिहार चुनावी माहौल के बीच सोमवार की सुबह एक बड़ा रेल हादसा होने से बाल-बाल बचा। नई दिल्ली से दरभंगा जा रही क्लोन स्पेशल ट्रेन (02570) के बी-7 एसी थ्री टियर कोच में अचानक आग लग गई। यह घटना सारण जिले के दाउदपुर रेलवे स्टेशन के पास हुई। सौभाग्य से रेल कर्मचारियों की तुरंत सतर्कता और तेज कार्रवाई से स्थिति पर काबू पा लिया गया और एक बड़ा हादसा टल गया।

जानकारी के मुताबिक, जैसे ही ट्रेन दाउदपुर स्टेशन के पास पहुंची, बी-7 कोच के पहिए से अचानक धुआं और चिंगारियां निकलने लगीं। पास के 62 सी गेट पर तैनात गेटमैन ने तुरंत स्टेशन मास्टर फिरोज खाना को इसकी सूचना दी। स्टेशन मास्टर ने बिना समय गंवाए कंट्रोल रूम को रिपोर्ट भेजी और ट्रेन को सुबह 7:42 बजे दाउदपुर स्टेशन पर रोकने का आदेश दिया।ट्रेन रुकते ही रेलकर्मी मौके पर पहुंचे और फायर एक्सटिंग्विशर व पानी की मदद से आग बुझाने में जुट गए। थोड़ी देर के लिए यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन रेलकर्मियों ने स्थिति को तुरंत संभाल लिया। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और स्थानीय लोगों ने भी राहत कार्य में सहयोग किया।

करीब आधे घंटे की मेहनत के बाद आग पूरी तरह बुझा ली गई।रेलवे प्रशासन की त्वरित प्रतिक्रिया से एक बड़ी दुर्घटना टल गई। आग पर नियंत्रण पाने के बाद ट्रेन के सभी कोचों की तकनीकी जांच की गई। स्थिति सामान्य होने पर ट्रेन को सुबह 8:10 बजे दरभंगा के लिए रवाना किया गया। यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर पानी और सहायता कर्मियों की व्यवस्था की गई थी।रेल अधिकारियों का कहना है कि आग लगने की प्राथमिक वजह ब्रेक बाइंडिंग या किसी तकनीकी घर्षण की संभावना है। पूर्वोत्तर रेलवे ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और सभी एसी कोचों के तकनीकी हिस्सों की विशेष जांच के निर्देश जारी किए हैं। अधिकारियों ने कहा कि रेलकर्मियों की तत्परता और सूचना देने वाले गेटमैन की सूझबूझ से सैकड़ों यात्रियों की जान बच गई।

Share This Article