बेतिया DEO के ठिकानों पर विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की नकदी बरामद, निलंबन आदेश जारी

Patna Desk

बिहार के बेतिया में गुरुवार सुबह जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) रजनीकांत प्रवीण के विभिन्न ठिकानों पर निगरानी विभाग की टीम ने छापेमारी की। पटना से आई 40 सदस्यीय विजिलेंस टीम ने बसंत विहार स्थित उनके आवास पर छापा मारा, जहां खाद की बोरियों में छिपाकर रखे गए 3 करोड़ रुपये से अधिक नकद और आभूषण बरामद हुए।

बताया जा रहा है कि नकदी को बिस्तर के अंदर छिपाकर रखा गया था, और नोट गिनने की मशीन से पैसों की गिनती जारी है।विजिलेंस टीम ने बेतिया में दो स्थानों, समस्तीपुर स्थित उनके ससुराल, बगहा, मधुबनी और दरभंगा सहित कुल 7 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की।इसी दौरान, जिला शिक्षा कार्यालय में कार्यरत क्लर्क अंजनी कुमार के आवास पर भी छापा डाला गया, लेकिन वहां ताला लगा मिला और परिवार के सदस्य फरार बताए जा रहे हैं।इन घटनाओं के बाद, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने रजनीकांत प्रवीण को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। शिक्षा विभाग ने जारी आदेश में कहा है कि उन्हें आय से अधिक संपत्ति, गंभीर भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के आरोप में निलंबित किया गया है।

Share This Article