ममलखा कालीघाट और चायचक में कटाव का संकट, सांसद प्रतिनिधि ने किया निरीक्षण

Jyoti Sinha

भागलपुर जिले के ममलखा कालीघाट और चायचक क्षेत्रों में गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर और तीव्र जल प्रवाह के कारण हो रहे तीव्र कटाव से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है जैसे ही इस गंभीर स्थिति की सूचना मिली, सांसद प्रतिनिधि सुश्री अर्पणा कुमारी मौके पर पहुंचीं और उन्होंने बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ कटाव क्षेत्र का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान सुश्री अर्पणा कुमारी ने संबंधित अधिकारियों को युद्ध स्तर पर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि जलस्तर लगातार बढ़ रहा है जिससे कटाव की गति भी तेज हो रही है, ऐसे में किसी भी तरह की ढिलाई अस्वीकार्य है .

उन्होंने तत्काल प्रभाव से मानव बल एवं मशीनरी लगाकर कटाव को रोकने हेतु कार्य करने का आदेश दिया निरीक्षण के समय जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता तथा कनिय अभियंता सहित अन्य तकनीकी टीम मौजूद रही उन्होंने कटाव की गंभीरता को देखते हुए बचाव कार्य को प्राथमिकता देने की बात कही स्थानीय ग्रामीणों ने भी कटाव से हो रही परेशानियों को जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के समक्ष रखा। कई किसानों की भूमि गंगा में समाहित हो चुकी है, वहीं कई घर भी खतरे की जद में हैं मौके पर मौजूद अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही कटाव रोधी कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा और उन्हें हर संभव सहायता दी जाएगी यह स्थिति आने वाले दिनों में और गंभीर हो सकती है, इसलिए सतर्कता और शीघ्र कार्रवाई ही एकमात्र उपाय है प्रशासन की सक्रियता इस संकट से निपटने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.

Share This Article