तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनीं ममता बनर्जी, राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने दिलाई शपथ

Rajan Singh

तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने तीसरी बार पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री पद शपथ ली। राजभवन में राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने उन्हें बुधवार, 5 मई को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। हालांकि शपथ ग्रहण समारोह में ममता बनर्जी और जगदीप धनखड़ के बीच हिंसा के मुद्दे को लेकर हल्की बहस छिड़ गई।

जहां सरकार बनने के बाद ममता बनर्जी ने कोविड को पहली प्राथमिकता बताया, तो वहीं बगल में खड़े राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने हिंसा को लेकर चिंता व्यक्त की।

शपथ लेने के बाद ममता बनर्जी ने मीडिया को संबोधित किया, उन्होंने कहा मैं सभी पार्टियों से सहयोग की अपील करती हूं। साथ ही राज्य में किसी भी तरह के लॉ एंड ऑर्डर की खिलाफवर्जी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ममता बनर्जी ने राज्य में कोरोना के हालात को लेकर साढ़े 12 बजे मीटिंग बुलाई है। मीटिंग के बाद 3 बजे प्रेस कांफ्रेंस की जाएगी, जिसमें आगे की जानकारी दी जाएगी।

इस मौके पर गवर्नर धनखड़ ने कहा कि मैं ममता जी को उनके तीसरे कार्यकाल की बधाई देता हूं। हमारी प्राथमिकता यह होनी चाहिए कि हमें इस संवेदनहीन हिंसा का अंत करना चाहिए। जिसने बड़े पैमाने पर समाज को प्रभावित किया है। मुझे पूरी उम्मीद है कि सीएम तत्काल कानून के शासन को बहाल करने के लिए सही कदम उठाएंगे।

वहीं ममता ने कहा कि पिछले तीन महीनों से राज्य में लॉ एंड ऑर्डर चुनाव आयोग के पास था। राज्य में अक्षमता और निष्क्रियता की स्थिति बनी हुई थी, अब वह खुद इस मुद्दे पर फोकस करेंगी।

Share This Article