NEWSPR डेस्क। कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों का आज आठवां दिन है। अब किसानों के प्रदर्शनों के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है साथ ही विरोध के समर्थन में भी नजर आई। उन्होंने कहा कि अगर नए कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया गया तो देश भर में प्रदर्शन होंगे।
ममता बनर्जी लगातार कृषि कानूनों का विरोध कर रही हैं. उन्होंने हाल ही में दावा किया कि कृषि कानूनों पर किसी भी पार्टी ने बीजेपी का साथ नहीं दिया लेकिन वह अड़ी हुई है.
बता दें कि किसानों का प्रदर्शन कई महीनों से चल रहा है. पिछले आठ दिनों से किसान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर डटे हैं. इस गतिरोध को खत्म करने के लिए किसान संगठनों और सरकार के बीच आज दूसरे दौर की बैठक हो रही है.