ममता हुई शर्मसार,मृत अवस्था में दूध मुंहा नवजात को सड़क पर फेंक

Patna Desk

औरंगाबाद में मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक तस्वीर सामने आई है सच ही कहा जाता है की माता कभी कुमता नहीं होती लेकिन ऐसा ही देखने को मिला है जहां एक मां ने अपने नवजात बच्चों को जन्म दिया और उसके बाद उसे मृत अवस्था में दूध मुंहा नवजात को सड़क पर फेंक कर फरार हो गई घटना कुटुंबा थाना क्षेत्र की है इस दौरान नवजात का शव सड़क पर फेका देख कुत्ता ने उसे नोच नोच कर खाने लगा इसके बाद कुत्ता ने नवजात का शव मुंह में लेकर एक गांव में चला गया.

जिसके बाद नवजात कासो कुत्ते के मुंह में देखते ही लोगों ने कुत्ते को ईट पत्थर से मरने लगे इसके बाद नवजात का शव सड़क पर ही छोड़ कर कुत्ता भाग निकला इसके बाद नवजात का शव देखने के लिए ग्रामीणों की भिड़ उमड़ पड़ी इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन कोदी लेकिन काफी देर से पुलिस को पहुंचने पर ग्रामीणों का आक्रोश भी देखा गया

Share This Article