बिहार: पुलिस ने बेरहमी से थाना में की युवक की पिटाई, शरीर पर चोट के गहरे निशान, शराब मामले में पकड़ाया था युवक

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद में पुलिस का क्रूर चेहरा सामने आया है। जहां शराब मामले में पकड़े गए एक युवक की पुलिस ने लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की है। बता दें कि पुलिस ने गश्ती के दौरान एक शराब कारोबारी को पकड़ लिया और उसके बाद थाना लाइन जिसके बाद थाना अध्यक्ष में युवक को लाठी डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी।

युवक के शरीर पर कई जगह डंडे के निशान दिखाई दे रहे। घटना अंबा थाना की है, जहां अंबा चौक से युवक को गिरफ्तार किया गया था। युवक की पहचान उधन बीघा गांव निवासी कौशल कुमार के रूप में की गई है। युवक की पहचान उधन बीघा गांव निवासी कौशल कुमार के रूप में की गई है। पिटाई से घायल युवक को सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद जेल भेज दिया गया है। इधर युवक के परिजनों ने थाना अध्यक्ष द्वारा बर्बरता पूर्वक युवक की पिटाई किए जाने से काफी आक्रोश देख रहे हैं और वरीय अधिकारियों से थाना अध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग की है।

गौरतलब है कि जिले के वरीय अधिकारियों द्वारा पुलिस और पब्लिक के बीच अच्छी तालमेल हो इसको लेकर के अधिकारियों ने बड़े-बड़े कार्यक्रम आयोजित कराए जाते हैं। थाना अध्यक्ष द्वारा युवक को इस तरह बर्बरता पूर्वक पिटाई से अब सवालिया निशान खड़ा करती है।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article