पश्चिम बंगाल में भाजपा बूथ उपाध्यक्ष की पीट-पीटकर हत्या

Patna Desk

पश्चिम बंगाल में भाजपा बूथ उपाध्यक्ष की पीट-पीटकर हत्या

बीरभूम जिले के खयराशोल प्रखंड में भाजपा के A विधानसभा क्षेत्र के उपाध्यक्ष मिथुन बागदी की आज कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी। घटना खयराशोल प्रखंड के काँकरतला थाना क्षेत्र के नबसन गांव की है।

पता चला है कि 27 वर्षीय राजू बागदी की कुछ दिन पहले गांव से 100 मीटर दूर मिथुन की मोटरसाइकिल से एक्सिडेंट कर दी गई थी। जिनके वजे से राजु बागदी की मौत हो गयी थी। नतीजतन मृतक के परिजनों ने मिथुन बागदी के नाम शिकायत दर्ज करायी। उसके बाद वह तीन महीने के लिए जेल की हिरासत में था।

कल जब मिथुन बागदी जमानत पर घर लौटा तो आज मृतक राजू बागदी के परिजनों ने कथित तौर पर उसकी जमकर पिटाई कर दी। काँकरतला पुलिस ने मौके पर ही मिथुन बागदी को छुड़ा लिया। उसे नाकराकोंडा प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अभी तक कोई राजनीतिक कारण सामने नहीं आया है। हालांकि काँकरतला थाने की पुलिस हर पहलू पर गौर कर रही है।

Share This Article