NEWSPR डेस्क। बेगूसराय में एक व्यक्ति की संदेहस्पद स्थिती में मौत की खबर आई है। परिजन का कहना है कि मृतक मंगलवार देर रात शराब पीकर आया था। जिसके कुछ समय बाद उनकी तबियत बिगड़ी और उन्होंने दम तोड़ दिया। मामले की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस छानबीन में लग गई है। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक परिहार ओपी के सांखु गांव में मंगलवार की देर शाम सुरेश राम की संदिग्ध अवस्था में घर के पास मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि वह देर शाम शराब पीकर घर आए थे मुंह से शराब की बदबू भी आ रही थी और उसके बाद उनकी मौत हो गई। मामले की सूचना से हरकत में आई स्थानीय थाना की पुलिस के साथ ही बखरी डीएसपी घटनास्थल पर पहुंच पूरे मामले की जांच शुरू की।
पूछताछ में परिजन ने यह भी बताया कि सुरेश को लिवर की बीमारी थी। जिसका इलाज भी चल रहा था। वहीं देर रात वह शराब पीकर कहीं से आए जिसके बाद उनकी मौत हो गई। पुलिस रा कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा कि सुरेश राम की मौत किस वजह से हुई है।