सोनू सूद को भगवान की तरह पूजने वाले लोगों की तादाद बढ़ती ही जा रही है. अब फिर से ऐसा ही नजारा तब देखने मिला जब सोनू सूद अपने घर के बाहर निकले और एक शख्स उनके पैर छूने लगा.
दरअसल एक्टर सोनू सूद कोरोना महामारी में हर तरह से और हर वक्त जरुरतमंदों के साथ खड़े हैं. सोनू सूद ट्विटर पर लगातार एक्टिव रहते हैं और मदद मांगने वालों की मदद करते हैं. मुंबई में उनके घर के सामने भी जरुरतमंद जुटते हैं, उनकी भी मदद सोनू सूद करते हैं. उनके वीडियो हर दिन वायरल होते रहते हैं. ताजा वीडियो एक युवक का है जो उनके पैर छू रहा है. दरअसल एक बेरोजगार युवक उनके घर के सामने आया. सोनू सूद ने उससे बात की और तुरंत फोन पर ही दिल्ली में उसके रोजगार का इंतजाम कर दिया.
सोनू सूद की ये तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही हैं. इनमें आप देख सकते हैं कि सोनू सूद अपनी बिल्डिंग के बाहर खड़े हैं. यहां कई लोग सोनू से मदद की गुहार लगाने के लिए खड़े हैं. सोनू ने खुद लोगों से बात की और उनकी परेशानी को सुना. एक शख्स और एक बुजुर्ग महिला सोनू सूद के पैरों पर गिर जाता है. हालांकि अभिनेता ऐसा करने से शख्स को मना करते हैं. इसके बाद उन्हें ऐसा करने से मना करते हुए उनके हाथ जोड़ लेते हैं.
बता दें कि सोनू सूद ने इस शख्स की नौकरी लगवाने में मदद की है. ऐसे में नौकरी पाकर ये शख्स सोनू सूद के घर के बाहर उनका शुक्रिया अदा करने पहुंचा. जैसे ही सोनू अपने घर से निकले तो ये शख्स सोनू के पैरो में गिर कर उनका धन्यवाद करने लगा.
आपको बता दें कि सोनू सूद कोरोना पीड़ितों की हर संभव मदद करने में जुटे हैं. मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था कराने से लेकर ऑक्सीजन, दवा, एंबुलेंस तक सोनू सूद देश के हर कोने तक कोरोना पीड़ितों को मदद दिलाने का प्रयास कर रहे हैं. हालांकि जहां सोनू सूद अपनी ओर से मदद पहुंचाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं तो वहीं कुछ केसेस में वो मरीजों की जान नहीं बचा पा रहे हैं.
सोनू सूद ने अपनी मायूसी भी जाहिर की है. एक्टर ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि इतनी कोशिशों के बाद भी कुछ मरीजों की जान ना बचा पाने को लेकर वह कितने दुखी हैं और कैसा महसूस कर रहे हैं. इस ट्वीट के बाद फैंस सोनू सूद के साथ आ गए हैं और उन्हें हौसला रखने के लिए कह रहे हैं.