शौच के लिए जा रहा व्यक्ति धरती में समाया, ग्रामीणों ने खींच कर जमीन से निकाला बाहर

Patna Desk

NEWSPR/DESK : जिले केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गंसाडीह 3 नंबर में बीसीसीएल के आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट किनारे रविवार सुबह अचानक हुए भू-धंसान से बने गोफ में शौच के लिए जा रहे उमेश पासवान नामक युवक समा गया.गोफ में उमेश के हाथ की उंगली बाहर से दिखाई दे रही थी. इस दौरान उधर से गुजर रहे एक बच्चे की नजर गोफ में समाये उमेश पर पड़ी. जिस पर बच्चे ने शोर मचाते हुए बस्ती के स्थानीय लोगो को घटना की जानकारी दी. उसके बाद लोगों ने घटनास्थल पर पहुंच गोफ में समाये उमेश को खिंचकर किसी तरह गोफ से बाहर निकला. उसके बाद स्थानीय लोग और परिजनों ने गोफ में आग से झुलसे उमेश को तत्काल इलाज के लिए एसएनएमसीएच अस्पताल ले गये. वहां से उसे इलाज के लिए बीजीएच अस्पताल रेफर कर दिया गया है l

अचानक धरती फटने से हड़कंप

घटना रविवार सुबह की है. बताया गया कि उमेश घर से निकलकर शौच के लिए जंगल की ओर जा रहा था. इसी दौरान प्रोजेक्ट और बस्ती से सटे थोड़ी दूर पर अचानक उमेश के जमीन पर पैर रखते ही भू धंसान की घटना हुई और उससे बने गोफ में उमेश समा गया. बीसीसीएल प्रबंधन ने इलाके को पूर्व से भू धंसान और अग्नि प्रभावित क्षेत्र घोषित किया है. उमेश दैनिक मजदूरी करता है उसके तीन छोटे छोटे बच्चे हैं. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में बीसीसीएल प्रबंधक के खिलाफ काफी रोष देखा जा रहा है l

Share This Article