शराब धंधेबाज की अनोखी हरकत, पत्नी की नाइटी पहनकर बाथरूम में छिपा, पुलिस ने महिला समझकर छोड़ा, फिर हो गया कुछ ऐसा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। समस्तीपुर में शराब का धंधा करने वाले धंधेबाज ने पुलिस से बचने के लिए अपनी पत्नी की नाइटी पहन ली। जिसके बाद घर की बाथरूम में घुस गया, लेकिन पुलिस की पकड़ से बच नहीं पाया। पुलिस पहुंची और बाथरूम से उसे दबोच लिया।

विभूतिपुर पुलिस को इस बात की खबर मिली कि कल्याणपुर वार्ड संख्या आठ में शराब की अवैध की बिक्री की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस धंधेबाज अमरजीत कुमार शाह के ठिकाने पर छापेमारी करने के लिए पहुंच गई। पुलिस को देख धंधेबाज छुपने की कोशिश करने लगा और अपनी पत्नी की नाइटी पहन कर बाथरूम में जाकर छिप गया। पुलिस ने बाथरूम में नाइटी पहने युवक को महिला समझ कर छोड़ दिया।

बाद में किसी ने पुलिस को यह जानकारी दी कि यह महिला नहीं, बल्कि शराब करोबारी अमरजीत कुमार शाह है, जो अपनी पत्नी की नाइटी पहन कर बाथरूम में छिपा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने अमरजीत को हिरासत में लेकर थाने ले गई। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया। पुलिस ने अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए कल्याणपुर वार्ड संख्या आठ में छापामारी कर कुछ लोगों को अवैध शराब बनाते पकड़ लिया।

Share This Article