NEWSPR डेस्क। खबर भागलपुर से है। जहां जगदीशपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में हत्याओं का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा। जिससे बदमाशों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। पिछले 3 महीनों में गांव में 3 हत्याएं हो चुकी है। बदमाशों में पुलिस और कानून का जरा भी भय नहीं है। लगातार हो रहे निर्दोष व्यक्तियों की हत्या से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ताजा मामला भागलपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र का है। जगदीशपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव के नरेश दास के 12 वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार का मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी।
उसे 16 मई के शाम को ईट पत्थर से चेहरे को कुचकर फतेहपुर बहियार में फेंक दिया था। जिसे ग्रामीणों के देखने के बाद परिजनों को सूचना दिया। इसके बाद वेहोशी हालत में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जिसका बुधवार को इलाज के क्रम में मौत हो गयी। बच्चे की मौत की खबर से गांव में सनसनी फैल गई।मामले को लेकर अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है।वहीं परिजन पुराने जमीन विवाद मामले में हत्या करने की बात कह रहें हैं। वहीं गांव में भी कई तरह की चर्चाएं हैं। लेकिन एक मसूम की हत्या से लोग डरे सहमे हैं।
मालूम हो कि सोमवार को बच्चा गांव में एक शादी समारोह में गये थे। काफी देर होने के बाद भी जब घर नहीं लौटा तो परिजनों ने काफी खोजबीन किया था।जिसके बाद शाम को चेहरा बुरी तरह से कुचला और वेहोशी हालत में फतेहपुर बहियार से बरामद हुआ था। लोगों का मानना है कि जितनी भी हत्या हुई सभी निर्दोष और गरीब लोगों का हुआ है। जिसपर पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रहीं हैं।ग्रामीणों में इस बात की भी चर्चा हैं कि बगल में चांदन नदी होने से बालू माफिया और बदमाशों का हमेशा जमावड़ा लगा रहता है।बालू के खेल में गोली फायरिंग होना यहाँ आम बात हो गई हैं। कब किसकी हत्या हो जाए कहना मुश्किल है।
रिपोर्ट:-श्यामानंद सिंह भागलपुर