प्रतिस्पर्धी औद्योगिक परिदृश्य में सफलता के लिए प्रबंधकीय और व्यवसायिक कौशल जरूरी, MSME प्रेरणा कार्यक्रम से उद्यमियों को मिलेगी मदद- तारकिशोर प्रसाद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। इंडियन बैंक के तत्वाधान में आज बिहार में उद्यमियों के लिए “एम.एस.एम.ई. प्रेरणा कार्यक्रम की ई-लॉन्चिंग” का उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने किया। इस मौके पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इंडियन बैंक द्वारा “एम.एस. एम.ई. प्रेरणा कार्यक्रम” की “ई-लॉन्चिंग” एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य कौशल विकास और क्षमता निर्माण कार्यशाला के माध्यम से उद्यमियों को सशक्त बनाना है। एम.एस.एम.ई. क्षेत्र बिहार की औद्योगिक अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और यह बिहारवासियों के लिए रोजगार के महत्वपूर्ण अवसर पैदा कर रहा है तथा उनके आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धी औद्योगिक परिदृश्य में सफल होने के लिए प्रबंधकीय और व्यवसायिक विकास कौशल होना अत्यंत आवश्यक है। इस कार्यक्रम के जरिए एम.एस. एम.ई. उद्यमियों को फाइनेंस और प्रबंधकीय कौशल, व्यवसाय में संकट से निपटने की क्षमता, क्रेडिट रेटिंग और जोखिम प्रबंधन को समझने में विशेषज्ञता हासिल करने में मदद मिलेगी।


उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इंडियन बैंक के तत्वावधान में पूर्णाथा एंड कंपनी के सहयोग से शुरू किए गए इस ऑनलाइन कार्यक्रम में वेब आधारित इंटरएक्टिव सत्र और केस स्टडी का उपयोग करके स्थानीय भाषाओं में उद्यमशीलता के विकास को गति मिल सकेगी।उन्होंने कहा कि इंडियन बैंक ने इस कार्यक्रम के माध्यम से अच्छी पहल की है। बैंकिंग सेक्टर के अन्य बैंकों द्वाराभी ऐसे प्रोग्राम शुरू करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस पहल से क्रेडिट मूल्यांकन, अनुपालन और जोखिम की अवधारणा को समझने के लिए हमारे उद्यमी सक्षम बन सकेंगे।
इस मौके पर एम.एस.एम.ई. के महाप्रबंधक श्री के. एस. सुधाकर राव ने कहा कि हमने देश भर में अपने उद्यमियों को आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी बनाने और उन्हें भविष्य में आत्मनिर्भर बनने के लिए तैयार करने के उद्देश्य से एम.एस.एम.ई. प्रेरणा कार्यक्रम को शुरू किया है। हमारा विश्वास है कि इसके माध्यम से हम अपने उद्यमियों को विकसित करने, विभिन्न ऋण उत्पादों के बारे में उनकी जागरूकता बढ़ाने, तेजी से ऋण संवितरण करने के साथ अपने व्यवसायों की सुविधा प्रदान करेंगे और अपने संकल्प को और मजबूती प्रदान करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान उद्यमी समुदाय की भागीदारी के साथ ई-लांचिंग कार्यक्रम में इंडियन बैंक के क्षेत्रीय महाप्रबंधक, पटना अंचल के प्रबंधक सहित बैंक के अन्य वरीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Share This Article