पटना –बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखा हमला करते हुए कहा कि तेजस्वी अब शराबबंदी कानून से ताड़ी को अलग करने की बात कर रहे हैं। मंगल पांडे ने याद दिलाया कि जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी लागू की थी, उस समय विधानसभा में सभी दलों ने इस कानून का समर्थन किया था और तेजस्वी यादव भी उस सरकार का हिस्सा थे।
उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने “नीरा” (ताड़ी का परिष्कृत रूप) के उत्पादन, उसकी नीति और विपणन के लिए विशेष कदम उठाए हैं, ताकि इससे जुड़े समाज के लोगों को रोजगार मिल सके। आज वह समाज सरकार के प्रयासों से खुश है। लेकिन तेजस्वी यादव चुनाव नजदीक देखकर केवल राजनीतिक बयानबाज़ी कर रहे हैं। उनके दिल में समाज के उत्थान के लिए न कोई जगह है, न कोई इच्छाशक्ति।इसके साथ ही, झामुमो के बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना पर भी मंगल पांडे ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जब झारखंड में झामुमो ने आरजेडी को सीटें दी थीं और मंत्री पद भी दिया था, तो यह स्वाभाविक है कि बिहार में झामुमो को भी सीटें दी जा सकती हैं.