मंगल पांडेय ने किया ट्वीट, बिहार मांगे युवा CM…!

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। सरकार बनाने को लेकर अभी भी हॉचपॉच है. बिहार में किसकी सरकार बनेगी अभी कुछ भी कहना मुश्किल है. अभी से जोड़ तोड़ और ऑफर की राजनीति शुरू हो गई है. तेजस्वी यादव ने भी गुरुवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में क्लियर कर दिया है कि उन्हें पुराने साथियों से कोई शिकवे गीले नहीं हैं. अगर वो महागठबंधन के साथ आना चाहते हैं, तो उन्हें ही फैसला करना है. जनादेश महागठबंधन के पक्ष में है.

तो वहीँ बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी प्रमुख जीतन राम मांझी ने गुरुवार को कहा है कि राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाने में कांग्रेस भी सहयोग करे.कांग्रेस की जो नीति है, उससे नीतीश कुमार बहुत दूर नहीं हैं. यानि साफ संकेत है कि बिहार की राजनीति में अभी कुछ भी संभव है.

भाजपा का एक धड़ा आज भी यही मानता है कि पीएम मोदी और नीतीश कुमार के रिश्ते कुछ खास अच्छे नहीं है. जिसका ख़ामियाजा नीतिश कुमार को कभी भी भुगतने पड़ सकते हैं. खैर, बहरहाल बिहार बीजेपी के कद्दावर नेता मंगल पांडेय ने भी ट्वीट करके राजनैतिक सरगर्मियां तेज कर दी है.

उन्होंने कहा है कि बिहार चुनाव में युवाओं ने जो समर्थन एवं विश्वास NDA पर दिखाया है वो बिहार के विकास में युवा शक्ति एवं युवा ऊर्जा के सहभागिता को परिलक्षित करता है. बिहार के हर वर्ग के सपनों को पूरा करने का कार्य NDA ने किया है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण प्रगति पथ पर निरंतर अग्रसर अपना बिहार है.

यानि इस ट्वीट के भी कई मायने हैं. अगर देखा जाए तो यह ट्वीट अप्रत्यक्ष रूप से युवा मुख्यमंत्री बनाने की ओर इशारा कर रहा है. अब देखना होगा कि आगे और क्या कुछ निकलकर सामने आता है. बहरहाल सियासत जारी है.

Share This Article