भागलपुर लालू यादव और पप्पू यादव के प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ स्नान को लेकर काफी विवाद भरा बयान सामने आया है,लालू यादव और पप्पू यादव के इस विवादित बयान से राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर किसान सम्मान व आम सभा को संबोधित करने हवाई अड्डा पहुंच रहे है.
इसको लेकर आज बिहार के स्वास्थ्य सह कृषि मंत्री मंगल पांडे भागलपुर पहुंचे स्वास्थ्य सा कृषि मंत्री तथा श्रम संसाधन विभाग सह प्रभारी मंत्री जिला भागलपुर के संयुक्त अध्यक्षता में समीक्षा भवन में आज एक समीक्षात्मक बैठक भी आयोजित की गई उसके बाद मीडिया को संबोधित करते हुए मंगल पांडे ने लालू प्रसाद यादव और पप्पू यादव के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ स्नान के टिप्पणी पर जमकर बरसे उन्होंने कहा लालू प्रसाद यादव और पप्पू यादव जैसे लोगों को दुनिया किया हिंदुत्व भावना नहीं समझ में आ रही है तो उनके विचार उनको मुबारक हो लेकिन देश की जनता की भावना क्या है यह 53 करोड लोगों की संख्या ही बता रही है देश क्या चाहता है देश की संस्कृति व परंपरा क्या है यह साफ तौर पर 53 करोड लोगों की संख्या से दिख रही है….देश की भावना क्या है साथ ही जो देश के विपरीत वक्तव्य देगा जनता भी उसे नकारेगी। साथ ही उन्होंने यह कहा कि इस प्रकार के बयान पर मैं यही कहूंगा कि यह नासमझी भरा बयान है हालांकि यह सब लोग उम्र दराज लोग हैं इस तरह का बयान देना सही नहीं है जिस परंपरा व संस्कृति में हमारा देश जीता है उसके विपरीत बोलना सही नहीं है अभी तक 53 करोड लोगों की संख्या में लोग प्रयागराज जा चुके हैं. .. कहा जाता है कि ऐसी जगह पर जाकर अगर हम स्नान करते हैं तो ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त होता है हमें पुण्य की प्राप्ति होती है और यह पवित्र हिंदुत्व की भावना से जुड़ा हुआ है दूसरे समाज के लोग भी यहां जाकर स्नान कर रहे हैं विदेशियों की लाइन लगी हुई है लेकिन अपने कुछ नेता विवादित बयान देकर हिंदुत्व की भावना पर ठेस पहुंचाने का काम कर रहे हैं।