सरकारी अनाज के दामों में हेरा फेरी, अधिक दाम लेने पर नाराज किसान, अधिकारी करेंगे जांच

Patna Desk

NEWSPRडेस्क।मुंगेर में सरकारी अनाज की बिक्री ज्यादा दामों पर की जा रही है। जिसको लेकर किसान परेशान हैं।संग्रामपुर बाजार में खाद्य विक्रेता किसानों को ज्यादा दाम पर खाद दे रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि उन्हें होलसेल में ही ज्यादा रेट पर खाद मिलता है। वहीं कुसमार पंचायत के किसान जय कुमार सिंह ने बताया कि दुकानदार पहले खाद ना होने की बात बताते है,बाद में ये कहकर की वो खाद महंगे दाम पर लाये हैं,उसे ज्यादा दाम पर बेचते हैं।

 

दुकानकार खाद को 330-350 रूपए तक बेचते है। जबकि 266 रूपए ही किसानों को खाद देना है।संग्रामपुर बाजार स्थित खाद्य विक्रेता शनि केसरी ने बताया कि उन्हें होलसेल रेट में 300 रुपया खाद मिलता है, फिर उसके बाद भाड़ा लगता है, इसलिए वो खाद को 330 रुपया में बेचते हैं। उनका कहना है कि उन्होंने कई बार प्रशासन से भी गुहार लगाया है कि होलसेल में कम रेट पर खाद उपलब्ध कराया जाए। लेकिन उन्हें सस्ते दामों पर खाद नहीं मिलता है।

जबकि लक्ष्मीपुर चन्दनिया के किसान विपीन बिहारी सिंह उर्फ  कारु सिंह कहते है कि किसानों को खाद्य जल्दी मिलता नही है,मिलता भी है,तो महंगे दाम में मिलता है। अगर पदाधिकारी को कहते है तो वो भी सुनने को तैयार नही है। इस मामले में अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि किसानों को सरकारी रेट पर 266 में खाद्य देना है। अगर किसानों को कही खाद ज्यादा दामों पर मिल रहा है तो उसकी जांच की जाएगी।

मुंगेर से इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट

Share This Article