NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है। जानकारी के मुताबिक इस शराब को पंचायत चुनाव में खपाने के लिए लाया गया था। वहीं पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ट्रक से लदे शराब को जब्त किया है।
सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के काजिंदा टोल टैक्स के आसपास वाहन जांच के दौरान एक संदिग्ध ट्रक को पकड़ा। हालांकि पुलिस को देख चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया। जब उक्त वाहन की जांच की गई तो उसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई। को देखकर अनुमान लगाया जा रहा कि ट्रक में सैंकड़ो कार्टून विदेशी शराब है। पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुटी है।
बता दें कि बिहार में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया जैसे-जैसे तेजी के साथ बढ़ रही है ठीक उसी प्रकार शराब कारोबारी पंचायत चुनाव में शराब खपाने को लेकर अपनी सक्रियता लगातार क्षेत्र में बढ़ा रहे हैं। वहीं शराब कारोबारियों के सक्रियता पर लगाम लगाने को लेकर जिला पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है।
मुजफ्फरपुर से रूपेश की रिपोर्ट