NEWSPR डेस्क। पटना बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर सियासत तेज है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी अक्सर इस कानून पर सवाल खड़ा करते रहते हैं। जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा के बयान से मामला फिर सुर्खियों में है। इधर, कांग्रेस ने जीतनराम मांझी से चुभता हुआ सवला पूछा है। एक क्वार्टर पीने वालों को नहीं पकड़ने की सलाह देने वाले मांझी से कांग्रेस ने पूछा है कि क्या वे भी एक-आध पौआ शराब का सेवन करते हैं? कांग्रेस विधायक प्रतिमा दास ने यह सवाल पूछा है।
कांग्रेस विधायक प्रतिमा दास ने कहा कि जीतनराम मांझी कब क्या बोल दें, किसी को पता नहीं। उन्होंने कहा कि मांझी की बातों का असर दलित समाज के लोगों पर काफी होता है। वे खुद भी दलित समाज से आती है। मांझी के एक पौआ शराब पीने वालों को नहीं पकड़ने की सलाह दे रहे हैं, ऐसे में पूछना चाहती हूं कि एक पौआ पीते हैं क्या?
विधायक प्रतिमा दास ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आरजेडी प्रमुख लालू यादव और तेजस्वी यादव के साथ खड़ी है। गौरतलब है कि शराबबंदी कानून पर उपेन्द्र कुशवाहा के बयान के बाद आरजेडी की ओर से भी बयान आया है। आरजेडी एमएलसी रामबली चंद्रवंशी ने कहा है कि इस कानून की समीक्षा की जानी चाहिए। शराबबंदी से कोई खास फायदा नहीं है।
गौरतलब है कि तीन दिन पहले जीतनराम मांझी ने दिल्ली में कहा था कि बिहार में शराब मामले में जेलों में बंद 70 फीसदी लोग गरीब हैं। पुलिस बड़े तस्कर और बड़े लोगों तक नहीं पहुंच पा रही है। एक-आध पौआ पीने वाले लोगों को ही पुलिस पकड़ रही है। ऐसे में जो लोग एक पौआ शराब पीते हैं, उन्हें नहीं पकड़ा जाए।