राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल होने की अटकलों के बीच हम पार्टी के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की। इसके बाद मीडिया से बातचीत में एनडीए में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि 30 अगस्त को आपको सब कुछ पता चल जाएगा।
बिहार सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद जीतन राम मांझी बाहर आए तो उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान एनडीएम में शामिल होने की संभावना पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘राजनीतिक बातचीत अभी नहीं हुई है। हम जल्द ही इस मुद्दे पर बातचीत करेंगे। 30 अगस्त को आपको पता चल जाएगा।’
बिहार सीएम से मांझी की इस संबंधम में मुलाकात भी हो चुकी है। माना जा रहा है कि सीट शेयरिंग के मुद्दे पर मामला अटका हुआ है। मांझी 15 सीटों की मांग कर रहे हैं जबकि नीतीश कुमार उन्हें 10-12 सीट देने को तैयार हैं।
हालांकि इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि जब दो बड़े नेता मिलते हैं तो राजनीतिक बातचीत भी होती है। पार्टी 30 अगस्त से पहले सारी रणनीतियां तैयार कर लेगी और 30 अगस्त को पार्टी इसका ऐलान करेगी कि वह कहां जा रही है। हालांकि दानिश रिजवान ने भी अभी तक का कुछ खुलकर नहीं कहा है कि पार्टी एनडीए में जा रही है या फिर पार्टी का जेडीयू में विलय हो रहा है। दानिश रिजवान ने यह जरूर कहा है कि नीतीश कुमार विकास पुरुष हैं और बिहार के लिए बहुत काम कर रहे हैं। जिससे अब यह कहीं ना कहीं साफ हो गया है कि महागठबंधन से खुद को अलग करने वाले जीतन राम मांझी के पास एनडीए ही एकमात्र विकल्प है और वह एनडीए में ही जाएंगे।