तेजप्रताप पहुंचे थे मांझी के घर, इसमें जीतन राम मांझी की गलती नहीं, मुलाकात पर बोले तारकिशोर प्रसाद

Patna Desk

पटना डेस्क : लालू प्रसाद के जन्मदिन के दिन तेजप्रताप यादव पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आवास पहुंचे थे। वहां दोनों के बीच मुलाकात भी हुई थी, जिसके बाद बिहार की राजनीति में अटकले तेज हो गई। दोनों की मुलाकात को लेकर बिहार की सियासत में भूचाल आ गया है। जीतनराम मांझी ने कहा था की यह केवल औपचारिक मुलाकात है. लेकिन दोनों के 12 मिनट तक के मुलाकात पर तरह तरह के कयास लगाये जाने लगे। इस मामले को लेकर आज डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अगर कोई जीतन राम मांझी के घर चला गया तो इसमें मांझी जी की क्या गलती है। इस मुलाकात के कोई मायने नहीं है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जीतन राम मांझी घटक के नेता हैं, वो हम सबों के नेता हैं। किसी के मिलने से हमारी सरकार नहीं गिरेगी। ये छोटी-छोटी चिजें है, इससे हमारी सरकार पर असर नहीं पड़ेगा। तारकिशोर प्रसाद ने साफ शब्दों में कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार चल रही है।

Share This Article