Mann Ki Baat : पीएम मोदी आज ‘मन की बात’ करेंगे, देश की जनता के नाम अपना संदेश देंगे

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘मन की बात’ करेंगे। 11 बजे मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम का यह 78वां संस्करण होगा। इस दौरान पीएम देश में कोरोना महामारी के खिलाफ चल रहे टीकाकरण अभियान समेत कई मुद्दों पर बात कर सकते हैं। मन की बात राष्ट्र के लिए प्रधानमंत्री का मासिक रेडियो संबोधन है, जो हर महीने के अंतिम रविवार को प्रसारित होता है। यह कार्यक्रम आकाशवाणी और दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क पर प्रसारित किया जाता है। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री आज कोरोना महामारी, डेल्टा प्लस वैरिएंट और वैक्सीनेशन को लेकर अपनी बात रख सकते हैं। साथ में वह संभावित तीसरी लहर से बचने का मंत्र भी देशवासियों को दे सकते हैं।

Share This Article