मन की बात: सरकार के 7 साल पूरे होने पर बोले पीएम मोदी- अब भारत दूसरे देशों के दबाव में नहीं चलता

Patna Desk

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है. इस बीच रविवार यानि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रेडियों कार्यक्रम मन की बात के जरीए देशवासियों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कार्यक्रम के 77वें संस्करण में कोरोना महामारी, चक्रवात ताउते और यास का भी जिक्र किया. पीएम ने कहा कि देश की जनता इनसे पूरी ताकत के साथ लड़ रही है. उन्‍होंने इन आपदाओं में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवदेना प्रकट की. पीएम मोदी ने कहा कि अब भारत दूसरे देशों की सोच और उनके दबाव में नहीं, अपने संकल्प से चलता है.

PM-Modi-Mann-Ki-Bat

आज 30 मई को हम ‘मन की बात’ कर रहे हैं और संयोग से ये सरकार के 7 साल पूरे होने का भी समय है. इन वर्षों में देश ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मंत्र पर चला है. इन 7 वर्षों में जो कुछ भी उपलब्धि रही है, वो देश की रही है, देशवासियों की रही है.

Focus on micro-containment zones, Corona Curfew; don't be afraid of rising numbers': PM Modi to states

कोरोना की शुरुआत में देश में सिर्फ एक ही टेस्टिंग लैब थी, लेकिन आज ढाई हजार से ज्यादा लैब काम कर रही हैं. शुरू में कुछ सौ टेस्ट एक दिन में हो पाते थे, अब 20 लाख से ज्यादा जांच एक दिन में हो रही है. अबतक देश में 33 करोड़ से अधिक मनूनों की जांच की जा चुकी है.

Coronavirus: Three Km Including Seema Village Sealed After Getting Corona Positive - Coronavirus: कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद कैमा गांव समेत तीन किमी का इलाका सील - Amar Ujala Hindi News Live

इस महामारी में भी हमारे किसानों ने रिकॉर्ड उत्पादन किया है. किसानों ने रिकॉर्ड उत्पादन किया, तो इस बार देश ने रिकॉर्ड फसल खरीदी भी की है. इस बार कई जगहों पर तो सरसों के लिए किसानों को एमएसपी से भी ज्यादा भाव मिला है. किसान-रेल अब तक करीब-करीब 2 लाख टन उपज का परिवहन कर चुकी है. अब किसान बहुत कम कीमत पर फल, सब्जियां, अनाज, देश के दूसरे सुदूर हिस्सों में भेज पा रहा है.

Coronavirus Testing Centres List In India: कोरोना वायरस का टेस्ट कराना है तो कहां जाएं, देख लीजिए निकटतम अस्पताल की लिस्ट - Navbharat Times

देश पूरी ताकत के साथ कोरोना से लड़ रहा है, पिछले 100 वर्षों में ये सबसे बड़ी महामारी है. इसी महामारी के बीच भारत ने अनेक प्राकृतिक आपदाओं का भी डटकर मुकाबला किया है. मैं उन सभी लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने करीबियों को खोया है. हम सभी इस मुश्किल घड़ी में उन लोगों के साथ मजबूती से खड़े हैं जिन्होंने इस आपदा का नुकसान झेला है.

Coronavirus India Updates: 1,84,372 Fresh COVID-19 Cases In India

विपदा की इस कठिन और असाधारण परिस्थिति में चक्रवात से प्रभावित हुए सभी राज्यों के लोगों ने जिस प्रकार से साहस का परिचय दिया है. उसके लिए मैं आदरपूर्वक सभी नागरिकों की सराहना करना चाहता हूं. देश और देश की जनता इनसे पूरी ताकत से लड़ी और कम से कम जनहानि सुनिश्चित की.

pm narendra modi mann ki baat seventy five episode today may talk about coronavirus holi celebration | Mann Ki Baat: PM Modi ने याद दिलाया जनता कर्फ्यू, दिया 'दवाई भी कड़ाई भी'

पिछली बार मन की बात में पीएम मोदी ने कहा था कि भारत सरकार वर्तमान कोविड की स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकारों के प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित है. मैं आप सभी से कोविड के बारे में विश्वसनीय स्रोतों से ही जानकारी लेने की अपील करता हूं. मैं देख रहा हूं कि कई डॉक्टर कोविड पर जानकारी साझा करने के लिए सोशल मीडिया पर गए हैं और परामर्श भी दे रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि मुफ्त वैक्सीन का कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा.

Share This Article