बिहार के कई नेताओं की बढ़ी सुरक्षा मिली, लिस्ट मे बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव समेत ये नेता है शामिल

Patna Desk

बिहार में कई प्रमुख नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई गई है। बिहार सरकार के गृह विभाग ने इस संबंध में पुलिस महानिदेशक और अपर पुलिस महानिदेशक (विशेष शाखा) को पत्र भेजा है। सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय इन नेताओं की सुरक्षा को लेकर समिति की बैठक में लिया गया।इनमें से बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री नीरज कुमार सिंह को Y+ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।

वहीं, अररिया से सांसद प्रदीप कुमार सिंह और जेडीयू एमएलसी संजय कुमार सिंह को Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है।Y+ श्रेणी की सुरक्षा में लगभग 11 सुरक्षाकर्मी और दो निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) होते हैं, जबकि Y श्रेणी की सुरक्षा में 8 सुरक्षाकर्मी और एक पीएसओ प्रदान किए जाते हैं।

Share This Article