राजधानी के कई दुकानों में लगी भीषण, आग मौके पर पहुंची कई दमकल की गाड़ियां

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- पटना राजधानी में लॉक डाउन के बीच आगलगी की भीषण घटना हुई है , घटना पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के न्यू मार्केट स्थित दुकान का है जहां एक लाठी बेचने वाले दुकान में आग लगी, धीरे धीरे आग ने विकराल रूप इख्तियार करते हुए पास के कई दुकानों को अपने जद में ले लिया है.

घटना के विषय में बताया जा रहा है कि आग लाठी की दुकान के बाद बैग के दुकान को जड़ में लेते हुए लाखो की संपत्ति को खाक कर दिया है वही मौके पर पहुंची तीन दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाने की कवायद में जुट गए है फिलहाल आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है, आग बुझाने का लगातार प्रयास जारी है.

Share This Article