भागलपुर नवगछिया पुलिस जिला के आदर्श थाना नवगछिया के बाजार खून से लाल हो गई जब हड़िया पट्टी स्थित एक किराना दुकानदार को सरेआम गोली मार दी गई जब पूरा बाजार धीरे-धीरे सिमट रहा था, विनय गुप्ता अपनी दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे तभी एक अज्ञात युवक, जिसने अपने चेहरे को रूमाल से ढक रखा था, दुकान में दाखिल हुआ और बेहद करीब से विनय गुप्ता की कनपटी में गोली दाग दी गोली की आवाज से बाजार थर्रा उठा पास के दुकानदार दौड़कर आए लेकिन तब तक हत्यारा दुर्गा मंदिर रोड होते हुए इत्मीनान से फरार हो चुका था हत्यारे के चेहरे पर कोई डर नहीं था—ना भागने की हड़बड़ी, ना ही कोई घबराहट.
कौन था विनय गुप्ता-
एक सज्जन व्यवसायी, समाजसेवी और परिवार के स्तंभ नौ वर्ष पूर्व एक बच्ची वीरा को गोद लिया था तीन साल पहले जुड़वा संतान – राघव और एक बेटी का जन्म हुआ पत्नी रानी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है*हत्या की पटकथा*स्थानीय लोगो के अनुसार कुछ दिनों पहले जमीन खरीद को लेकर बड़ा लेनदेन हुआ था, जिसमें धमकी भी दी जा रही थी प्रथम दृष्टया, हत्या को “भाड़े के शूटर” द्वारा अंजाम दिया गया लगता है कनपटी में सटाकर गोली मारना – यह दर्शाता है कि हत्यारा प्रोफेशनल था घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है पुलिस फुटेज खंगाल रही है*व्यवसायियों का फूटा ग़ुस्सा*भागलपुर नवगछिया कल हुई हत्या के विरोध में बाजार पूरी तरह बंद रहा व्यवसायियों ने सड़कों पर उतरकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की
राजनीतिक और सामाजिक नेतृत्व भी सक्रिय-
घटना के बाद लोजपा नेता सुरेश भगत, भाजपा नेता कुणाल गुप्ता, सभापति प्रतिनिधि डब्लू यादव समेत कई जनप्रतिनिधि पहुंचे और प्रशासन से अविलंब कार्रवाई की मांग की*कई सवाल खड़े*बाजार जैसे व्यस्त इलाके में सरेआम हत्या—कहां थी गश्ती पुलिस *क्या हत्या की पूर्व सूचना किसी को थी*आखिर कौन है वह नकाबपोश हत्यारा *एक बाप गया, तीन बच्चों की दुनिया उजड़ गई*अब सवाल यह नहीं है कि विनय गुप्ता को किसने मारा, सवाल यह है कि कब तक बाजार में डर के साए में व्यापारी दुकान चलाएंगे नवगछिया जवाब चाहता है न्याय चाहता है.