पटना में मनाया गया शहीद जुब्बा सहनी का शहादत दिवस, माल्यार्पण कर दी गई श्रद्धांजलि

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना में आज शहीद जुब्बा सहनी का शहादत दिवस मनाया गया। निषाद समन्वय समिति के द्वारा IMA हॉल में इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जहां समन्वय समिति के लोगों ने जुब्बा सहनी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनको याद किया। वहीं इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक ने कहा कि सभी दलों के लोग समन्वय समिति में शामिल है और निषाद समाज को हक़ दिलाने का भी हमलोग प्रस्ताव रखते हैं।

बता दें कि अमर शहीद जुब्बा सहनी का जन्म 1906 में मुजफ्फरपुर जिला के मीनापुर थाने के चैनपुर गांव में एक निर्धन मल्लाह परिवार में हुआ था। उनका नाम बिहार के अग्रगण्य स्वतंत्रता सेनानियों में शुमार है। अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन में 15 अगस्त 1942 को क्रांतिकारियों के द्वारा मीनापुर थाने पर विशाल प्रदर्शन किया।  इसी दौरान जुब्बा साहनी ने 16 अगस्त 1942 को मीनापुर थाने के अंग्रेज इंचार्ज लियो वालर को आग में जिंदा झोंक दिया था। बाद में पकड़े जाने पर उन्हें 11 मार्च 1944 को फांसी दे दी गयी। उनके नाम पर मुजफ्फरपुर शहर में जुब्बा साहनी खेल स्टेडियम और पार्क बना है जो दर्शनीय है।

Share This Article