शहीद शिवराम हरी गुरूजी की जयंती पर जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने उन्हें याद कर दी श्रद्धांजलि

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने शहीद शिवराम हरी गुरूजी की जयंती दिवस पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने शहीद शिवराम हरी गुरूजी को याद करते हुए कहा कि शहीद गुरूजी एक बहुत ही बड़े क्रांतिकारी थे और भारत की आजादी में उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा।

बता दें कि शहीद शिवराम हरी गुरूजी का जन्म 24 अगस्त 1908 को पुणे ज़िले के खेड़ा गांव में हुआ था। राजगुरू को भी 23 मार्च 1931 की शाम 7 बजे लाहौर के केंद्रीय कारागार में उनके दोस्तों भगत सिंह और सुखदेव के साथ फ़ांसी पर लटका दिया गया था। सन् 1919 में जलियांवाला बाग में जनरल डायर के नेतृत्व में किए गए भीषण नरसंहार ने राजगुरु को ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ बागी और निर्भीक बना दिया, उन्होंने उसी समय भारत को विदेशियों के हाथों आज़ाद कराने की प्रतिज्ञा ली। साथ ही 19 दिसंबर 1928 को भगत सिंह के साथ मिलकर सांडर्स को गोली मारी थी।

राजगुरु ने 28 सितंबर, 1929 को एक गवर्नर को मारने की कोशिश की थी जिसके अगले दिन उन्हें पुणे से गिरफ़्तार कर लिया गया था। राजगुरु पर ‘लाहौर षड़यंत्र’ मामले में शामिल होने का भी मुक़दमा भी चलाया गया। वहीं भगत सिंह और सुखदेव के साथ ही उनको 23 मार्च 1931 की शाम 7 बजे लाहौर के केंद्रीय कारागार में फ़ांसी पर लटका दिया गया।

Share This Article