NEWSPR डेस्क। पटना में शहीद सूरज नारायण सिंह की जयंती पर समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान राज्यपाल फागू चौहान भी मौजूद रहे। उन्होंने भी शहीद सूरज नारायण सिंह को पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी है। इसके साथ ही वहां बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी समेत अन्य मौजूद रहे।
बता दें कि शहीद सूरज नारायण सिंह, बिहार के सशस्त्र क्रांतिकारी थे। जिन्होंने गुलाम भारत मे जयप्रकाश नारायण को कंधे पर लादकर हजारीबाग जेल की दीवार 6 मिनट में फांदकर भागने में सफल रहे थे। उन्होंने आजाद भारत में मजदूरों के हक़ के लिए लड़ने के दौरान रांची में अपनी जान दे दी। आंदोलन के दौरान पुलिस के बर्बर लाठी से वह शहीद हो गए थे। बता दें कि उनका जन्म मधुबनी के नरपतिनगर गाँव मे सम्भ्रांत जमींदार परिवार में हुआ था।
वह शुरू से ही आन्दोलनी, समाजवादी और क्रांतिकारी स्वभाव के थे। 1921 में वो अपनी शिक्षा पूरी करने वाराणसी के काशी विद्यापीठ पहुंचे। इसी बीच वो भगत सिंह, बटुकेश्वर दत्त आदि को ट्रेनिंग देने वाले मुज़फ़्फ़रपुर के क्रांतिकारी श्री योगेन्द्र शुक्ल के सम्पर्क में आए। 1931 में भगत सिंह के फांसी की सजा ने उनकी जीवनरेखा बदल दी। वो सबकुछ छोड़कर क्रांतिकारी गतिविधियों में लिप्त हो गए, सैकड़ों लोगों को अपने साथ जोड़ा और दर्जनों मामलों में उनका नाम आया।