सीए दिवस पर बांटे गये मास्क, सैनिटीजर, हुआ पौधरोपण

Sanjeev Shrivastava

पटना डेस्क
पटना: सीए दिवस के अवसर पर बुधवार को आइसीएआइ पटना शाखा द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों में यातायात पुलिसकर्मियों के बीच मास्क, हैंडसैनिटीज़र एवं फेसशील्ड का वितरण किया गया। ज्ञात हो कि एक जुलाई 1949 को इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की स्थापना हुई थी। स्थापना दिवस मनाने के पीछे सबसे बड़ा उद्देश्य इस प्रोफेशन एवं इससे सम्बद्ध दायित्व के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त करना है।

बुधवार को आयोजित प्रोग्राम की शुरुआत पटना शाखा के अध्यक्ष सीए प्रविंद कुमार सिंह द्वारा झंडोत्तोलन से हुई। इसके बाद राजधानी के प्रमुख यातायात चौराहों जैसे राजा पुल, एसकेपुरी, हड़ताली मोड, इनकम टैक्स गोलंबर, कोतवाली, डाकबंगला, एग्जीबिशन रोड एवं अन्य स्थानों पर मास्क, हैंडसैनिटीज़र एवं फेसशील्ड का वितरण किया गया। कार्यक्रम में सदस्यों एवं छात्रों के अतिरिक्त सीए अनुज गोयल, सेंट्रल कौंसिल सदस्य, आईसीएआई भी शामिल हुए।

अपने सम्बोधन में पटना शाखा के अध्यक्ष सीए प्रविंद कुमार सिंह ने सदस्यों को शुभकामनायें दी और आशा व्यक्त किया कि सदस्य पटना शाखा के कार्यक्रम (इंटरनेट के माध्यम से वर्चुअल कार्यक्रम) में अधिक से अधिक सम्मिलित होकर लाभान्वित हो पाएं। इस अवसर पर उन्होंने पटना शाखा की परंपरा के अनुरूप घोषणा किया कि वरिष्ठ एवं नए उत्तीर्ण चार्टर्ड अकाउंटेंट सदस्यों को भी व्यक्तिगत रूप से सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन सचिव सीए रामशंकर ने किया। कार्यक्रम में पटना शाखा के उपाध्यक्ष सीए मुकुल, कोषाध्यक्ष सीए रणजीत झा, सीकासा पटना अध्यक्ष सीए सुनीलकुमार एवं सीए अमित भट्टाचार्य सम्मिलित हुए।

Share This Article