ठंड के बढ़ने के साथ ही चोरी और लूटपाट की घटना में इजाफा हो जाता है । ताजा मामला में बीती देर रात जमालपुर थाना अंतर्गत दौलतपुर रेलवे कॉलोनी के क्वार्टर संख्या 745 ए में दो नकाबपोश अपराधियों ने घर में अकेली रेल कर्मी की पत्नी को चाकू का भय दिखाकर लगभग चार लाख मूल्य का नगदी सहित सोने का जेवरात की लूटपाट कीl
इंजीनियरिंग विभाग में कार्यरत कपिल कुमार ने बताया कि बीती रात वह नाइट शिफ्ट 8:00 बजे रेल कारखाना ड्यूटी के लिए निकला था l मेरी पत्नी आरती कुमारी अकेली थी l दो नकाबपोश अपराधी घर में घुसकर अकेली पत्नी को चाकू का भय दिखाकर 3:30 लाख की सोने की जेबरात, 20000 नगदी एवं अन्य सामान अन्य सामान जिसकी कीमत 400000 लगभग की है लूट ले गए l वही घटना की सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन में जुट हैl