पटना में जेडीयू एमएलसी संजय सिंह के आवास में भीषण आग, समय रहते टला बड़ा हादसा

Patna Desk

राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जेडीयू के एमएलसी संजय सिंह के आवास में भीषण आग लगने की घटना हुई है। जैसे ही इस घटना की सूचना मिली, फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने का अभियान शुरू कर दिया। घटना के चलते इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।मौके पर पहुंचे सहायक जिलाअग्निशमन पदाधिकारी अर्णव कुमार ने बताया कि वायरलेस के माध्यम से उन्हें आग लगने की जानकारी मिली थी।

सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियों को रवाना किया गया और टीम ने तुरंत आग बुझाने की प्रक्रिया शुरू कर दी।मिली जानकारी के अनुसार, कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर नियंत्रण पा लिया है। इस हादसे में घर का काफी सामान जलकर खाक हो गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि समय पर आग बुझा दी गई, जिससे एक बड़ी त्रासदी टल गई।

Share This Article