पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के गोरखनाथ लेन में एक खड़ी कार में आग लगने की घटना सामने आई है। आग इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से जलने लगी। स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग और पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई।आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस और अग्निशमन विभाग मामले की जांच कर रहे हैं।