पटना के गोरखनाथ लेन में खड़ी कार में भीषण आग, समय पर बुझाई गई, कोई नुकसान नहीं

Patna Desk

पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के गोरखनाथ लेन में एक खड़ी कार में आग लगने की घटना सामने आई है। आग इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से जलने लगी। स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग और पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई।आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस और अग्निशमन विभाग मामले की जांच कर रहे हैं।

Share This Article