जहरीली शराब कांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, दिल्ली क्राइम ब्रांच ने बिहार पुलिस को दी सूचना

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना इस वक्त छपरा जहरीली शराब कांड मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल छपरा जहरीली शराब कांड के मास्टरमाइंड को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने मास्टरमाइंड राम बाबू को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. इस बारे में दिल्ली पुलिस ने बिहार पुलिस को इन्फॉर्म कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिलते ही बिहार पुलिस मास्टरमाइंड को लेने दिल्ली जा रही है.

बता दें, मास्टरमाइंड राम बाबू पर होमियोपैथिक दवा से शराब बनाने का आरोप है. इसी आरोपी ने शराब में केमिकल डालकर तैयार किया था. इसी जहरीली शराब का सेवन करने से बिहार के छपरा में 78 से अधिक लोगों की मौत हो गयी थी. इस घटना को लेकर पूरे देश में चर्चा होने लगी थी कि आखिर बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद कैसे इतनी बड़ी घटना हो जाती है. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इस मामले में खुद संज्ञान भी लिया था.

बिहार शराब कांड मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम मास्टरमाइंड रामबाबू को गिरफ्तार करने के बाद उससे विस्तार से पूछताछ का रही है. इस आरोपी से जुड़े तमाम कनेक्शन को खंगाला जा रहा है. बिहार के अंदर इसके फैले नेटवर्क को समझा जा रहा है. मिली जानकरी के अनुसार इस मामले में जल्द ही कुछ और आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है. यह बिहार पुलिस और दिल्ली पुलिस के बीच की बेहतर कोडिनेशन का ही परिणाम है कि छपरा जहरीली शराब कांड का मुख्य राम बाबू पकड़ा गया है. ADG पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि जल्द ही राम बाबू को बिहार लाया जायेगा और इससे गहराई से पूछताछ कर पूरे मामले का खुलासा किया जायेगा कि इस खेल में कितने और कहा कहा के लोग शामिल है.

Share This Article