अल्ताफ हत्याकांड:जमीन विवाद में वर्चस्व की लड़ाई में मारा गया था अल्ताफ,हत्या में शामिल शूटर समेत 10 अपराधी गिरफ्तार, मारी गयी थी 7 गोली

Patna Desk

NEWSPR /DESK : राजधानी राँची के डोरंडा इलाके में जमीन विवाद में वर्चस्व की लड़ाई में मारा गया था अल्ताफ अल्ताफ आलम।अल्ताफ हत्याकांड का खुलासा करते हुए राँची पुलिस ने 10 अपराधी को गिरफ्तार किया है।आज एसएसपी कार्यालय में एसएसपी,सिटी एसपी और हटिया एएसपी ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दिए हैं।बताया गया कि एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के गठित पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए हत्याकांड में 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

 

गिरफ्तार अपराधियों में राशिद अंसारी, साहेब खान, मोहम्मद चांद ,मोहम्मद राज, निजार अख्तर, शाहबाज करतूस, राशिद अंसारी उर्फ फूल, सरफराज कुरैशी, मोहम्मद वारिस और सैफ अली खान शामिल है।वहीं गिरफ्तार अपराधियों में राशिद अंसारी, मोहम्मद चांद और मोहम्मद राज का अपराधिक इतिहास रहा है राशिद अंसारी के खिलाफ डोरंडा थाना में पांच, लोअर बाजार थाना में एक और सुखदेवनगर थाना में एक मामले दर्ज हैं।जबकि मोहम्मद चांद और मोहम्मद राज के खिलाफ डोरंडा थाना में एक- एक मामला दर्ज है।वहीं मुख्य आरोपी अली खां पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से 11 गोली का खोखा,तीन पिस्टल, दो बाइक,एक स्कूटी समेत कई अन्य सामान बरामद किया है।

 

बता दें डोरंडा थाना क्षेत्र के हिनू स्थित पेंटालून के पास 14 जुलाई को अल्ताफ की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।अल्ताफ की हत्या जमीन विवाद में वर्चस्व की लड़ाई में हुई थी।अल्ताफ जमीन कारोबारी में काफी तेजी से आगे बढ़ रहा था. इसी वजह से उसकी हत्या कर दी गई।किस जमीन को लेकर अल्ताफ की हत्या की गई थी, अली के पकड़े जाने के बाद इसका खुलासा हो पाएगा।

 

बताया गया कि अल्ताफ की हत्या करने में चार शूटर शामिल था।इसके अलावा छह अपराधियों ने अल्ताफ की रेकी की थी।अल्ताफ को गोली मारने के समय मौके पर राशिद अंसारी,साहेब खान,शाहबाज करतूस और सरफराज कुरेशी शामिल था।इसके अलावा बाकी छह अपराधियों ने अल्ताफ की रेकी की थी।

Share This Article