NEWSPR डेस्क। बिहार के औरंगाबाद से एक खबर सामने आई हैं जहां एक धान काटने गए मजदुर की मौत हो गई। घटना औरंगाबाद जिले के गोह थाना के कोसडीहर गाँव की है जहाँ जहानाबाद से आये धान काटने वाला मजदूर की मौत हो गई।
घटना के बारे में बताया जा रहा हैं कि औरंगाबाद के गोह थाना क्षेत्र के कोसडीहर ग्राम में जहानाबाद से आये हुये मजदूर की पानी मे डूबने से मौत हो गई हैं। मजदुर के बारे में खबर हैं की घर में आपसी कलह के कारण दो दिन पूर्व अपने घर से निकला था। जिसके बाद मजदुर के परिजन उसे लगातार ढूंढने में लगे हुए थे।
बहुत खोजने के बाद मजदुर का शव आज गोह थाना क्षेत्र के इब्राहिम पुर के एक तालाब में पाया गया।जिसकी सूचना पाकर गोह थाना की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेते हुये पोस्टमार्टम हेतु औरंगाबाद सदर हॉस्पिटल भेज चुकी हैं।