MBBS परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में मास्टर माइंड गिरफ्तार, कई सफेदपोश आ सकते हैं सामने

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। एमबीबीएस परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले में पीरबहोर थाने की पुलिस पटना कॉलेज परीक्षा केंद्र से एनएमसीएच के फाइनल ईयर के छात्र संजय प्रभात को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही उसका मोबाइल भी जप्त कर पूछताछ और जांच कर रहे। बताया जा रहा कि 3 जून को बीएन कॉलेज परीक्षा केंद्र से एमबीबीएस के फाइनल ईयर के छात्र मुकेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

सूत्र की मानें तो मुकेश ने ही प्रश्न पत्र को अपने व्हाट्सएप से संजय प्रभात के व्हाट्सएप पर भेजा था। यह साक्ष्य मुकेश के मोबाइल से पुलिस को मिले थे। सूत्रों की मानें तो मुकेश के पास से 5 मोबाइल मिले थे और उसके मोबाइल में फाइनल ईयर सर्जरी का भी प्रश्न पत्र मिला था। उसके बाद से ही पुलिस संजय प्रभात के पीछे लगी थी एमबीबीएस के परीक्षा के इंतजार में थी।

पटना कॉलेज सेंटर पर एग्जाम देने पहुंचा संजय प्रभात को पुलिस ने पकड़ लिया और उसके मोबाइल फोन की जांच की जा रही है। गौरतलब हो कि इन दिनों पटना विश्वविद्यालय के अलग-अलग कॉलेजों में 5 मेडिकल कॉलेजों पीएमसीएच एनएमसीएच एसकेएमसीएच गया मेडिकल कॉलेज और पावापुरी मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के फाइनल ईयर की परीक्षा हो रही है।

Share This Article