भाड़ाखाड़ नदी पर पुल निर्माण के लिए स्थल की मापी, किसानों में खुशी

Patna Desk

कैमूर,भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सुअरा (सुवर्णा) नदी के उपर पुल निर्माण के लिए आरडब्ल्यूडी के कनीय अभियंता के नेतृत्व में स्थल की मापी की गई। जिसको देख भाड़ाखाड़ नदी के उसे पर खेती करने वाले किसानों की बांछे खिल उठीं। दरअसल बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमां खां से भगवानपुर पंचायत के मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष उपेंद्र पांडेय के नेतृत्व में मकरीखोह मौजा के डोहर, देउआं इत्यादि सिवाना के दर्जनों किसानों ने भाड़ाखाड़ नदी पर पुल निर्माण करवाने की मांग की थी।

ताकि उन्हें आम दिनों के साथ-साथ विशेष करके बरसात के सीजन में आने वाले नदी के बाढ़ के दौरान भी किसानों के आवागमन के साथ-साथ खेतों में उपजे अनाजों को घरों तक पहुंचाने में सुविधा मिल सके। जिसको गंभीरता से लेते हुए मंत्री जमां खां ने पहल की। आखिरकार करीब दो वर्षों पहले संबंधित क्षेत्र के किसानों द्वारा मंत्री से लगाई गई गुहार तथा इस दिशा में किए गए मंत्री की प्रयास रंग लाई, और सुवरा नदी के उक्त हिस्से में पुल निर्माण की स्वीकृति मिल गई। जिसके आगे की प्रक्रिया के तहत आरडब्ल्यूडी के जेई विरेन्द्र सिंह सर्वेयर को लेकर भाड़ाखाड़ नदी पुल पर पहुंचे, जहां पुल निर्माण कार्य हेतु उसकी मापी की गई। इस अवसर पर भगवानपुर पंचायत के मुखिया उपेंद्र पांडेय, आरजेडी के जिला अध्यक्ष अकलू राम के साथ-साथ दर्जनों की संख्या में किसान उपस्थित रहे।

Share This Article