News PR Live
आवाज जनता की

ठेले पर मेडिकल सिस्टम, एंबुलेंस नहीं मिला तो ठेले पर मरीज को लाया, डॉक्टर साहेब ठेले पर ही करने लगे ईलाज

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। बेगूसराय में स्वास्थ्य विभाग की अमंगल व्यवस्था पर सवाल खड़ा करने वाली तस्वीर सामने आई है। परिजन सीढ़ी से गिरने से गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को एंबुलेंस की बजाए ठेले से लेकर अस्पताल जाते दिखे। हद तो तब हो गई कि अस्पताल पहुंचने के बाद शव को स्ट्रेचर तक नसीब नहीं हुई। डॉक्टर ने इमरजेंसी वार्ड ले जाना भी मुनासिब नहीं समझा। ठेले पर ही जांच पड़ताल कर उसे मृत घोषित कर दिया।

- Sponsored -

- Sponsored -

दरअसल, सहायक थाना रतनपुर क्षेत्र के तेलिया पोखर निवासी परिजनों का कहना है कि शंकर माहतो पूजा करने के दौरान घर की सीढ़ी से गिरकर घायल हो गया था। परिजनों ने एंबुलेंस वाले को कॉल किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। आननफानन में ठेले पर लादकर उसे अस्पताल ले गए। अस्पताल परिसर में परिजन भटकते रहे लेकिन मदद नहीं मिली। अस्पतालकर्मी तमाशा देखते रहे। कुछ देर बाद डॉक्टर आए और मृत घोषित कर दिया।

मामले पर सदर अस्पताल के सिविल सर्जन प्रमोद कुमार का कहना है कि इस संबंध में परिजनों द्वारा अब तक शिकायत नहीं मिली है। मीडिया द्वारा मामला संज्ञान में आया है। संबंधित डॉक्टर और अस्पताल कर्मियों से पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।

 

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.