NEWSPR Desk, Patna : कोरोना वैक्सीन की किल्लत के बीच एक अच्छी खबर सामने आ रही है। DRDO की दवा 2 DG को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने आपातकालीन उपयोग की अनुमति दे दी है। DRDO के अधिकारियों ने बताया कि कोरोना मरीजों के इलाज के लिए DRDO की दवा ‘2-DG’ की 10 हजार डोज का पहला बैच अगले हफ्ते की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा।
इस दवा के बारे में बताते हुए DRDO के अधिकारी ने बताया कि ये दवा कोरोना मरीजों को रिकवर होने में और ऑक्सीजन पर उनकी निर्भरता को कम करती है। यानी इसे लेने के बाद मरीज कोरोना वायरस से रिकवर होने में कम समय ले रहे हैं और जल्दी स्वस्थ हो रहे हैं।
अप्रैल 2020 में महामारी की पहली लहर के दौरान, INMAS-DRDO के वैज्ञानिकों ने प्रयोगशाला में परीक्षण किए। 2-डीजी के फेज़ 2 के ट्रायल्स पिछले साल मई और अक्टूबर महीने में किए गए थे। फेज-3 के ट्रायल्स पिछले साल नवंबर महीने से शुरू हुए थे। ट्रायल्स के दौरान देखा गया कि इस दवा को लेने वालों में ऑक्सीजन पर निर्भरता कम देखी गई। खास बात यह है कि 65 साल से अधिक उम्र के मरीजों में भी इसका फायदा देखा गया।