विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक,दिए निर्देश

Patna Desk

भागलपुर जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर उनके कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई,बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती श्वेता कुमारी ने बताया कि कुल 24 लाख मतदाता भागलपुर में है भागलपुर में 2263 मतदान केंद्र हैं, 2263 बी एल ओ कार्यरत हैं, 250 बीएलओ सुपरवाइजर हैं अभी तक 10000 गणना प्रपत्र संग्रह किया जा चुका है और गणना प्रपत्र तेजी से संग्रह किया जा रहा है जिलाधिकारी ने कहा कि गणना प्रपत्र का वितरण तेजी से कराया जाए और प्रतिदिन के संग्रहण प्रतिवेदन प्राप्त किए जाएं। इस कार्यक्रम के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु जीविका दीदी, विकास मित्र, शिक्षक, किसान सलाहकार, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका, आशा कार्यकर्ता को लगाया जाए और इसकी निगरानी और अनुश्रवण प्रखंड स्तर पर सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा विधानसभा वार निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी करेंगे.


उन्होंने स्वीप के नोडल पदाधिकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष गहन पुनिरीक्षण के प्रचार प्रसार द्वारा जारी जिंगल्स को प्रचार वाहन के माध्यम से संपूर्ण जिले में प्रचार प्रसार करवाने का निर्देश दिए
उन्होंने शहरी क्षेत्र मेंएनसीसी तथा एनएसएस को भी विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रचार प्रसार में सहयोग लेने हेतु उन्हें भी इससे जोड़ने का निर्देश दिए, इसके साथ ही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र वार नियंत्रण कक्ष का प्रचार प्रसार करवाने का निर्देश दिए।

Share This Article