NEWSPR डेस्क। अरवल के गरीबा स्थान में नगर परिषद सफाई कर्मियों की बैठक की गई, जिसकी अध्यक्षता भाकपा माले जिला सचिव ने की। बैठक में सफाई कर्मियों को ठेकेद्वार के द्वारा हटाये जाने के मुद्दों पर चर्चा की गई। भाकपा माले जिला सचिव ने मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार ठेका प्रथा लाकर गरीबों के ऊपर शोषण कर रही है। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों के नाम पर ठेकेदार प्रति व्यक्ति सरकार से 21 हजार रुपये लेते हैं, जबकि मजदूरों को सिर्फ 6200 रुपये देते हैं। उन्होंने कहा कि सबसे निचले पायदान पर काम करने वाले मजदूरों को सरकार अपने मशीनरी के जरिए शोषण करवा रही है। यहां के कार्यपालक पदाधिकारी अभी तक कोविड-19 प्रोत्साहन राशि मजदूरों को नहीं दिया गया है।और मजदूर मांगते हैं तो उन्हें हटाने की धमकी दी जाती है, सफाई मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी भी नहीं मिलती है । साथ ही ठेकेदार मजदूरों को कोई सुविधा भी नहीं देते हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि 27 सितंबर को भारत बंद में मजदूर शामिल होगे ।और मजदूरों को विरोध में श्रम कानून वापस लेने के लिए सड़क पर उतर कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे. भाकपा माले नेता विजय यादव, नंद किशोर कुमार, शोएब आलम ,अनिल राम ,मुन्ना राम, सोनालाल डोम , बद्रीराम ,सोनू राम, एवं सैकड़ों के संख्या में सफाई मौजूद थे