देश और दुनिया में कोरोना का संकट चल रहा है, लेकिन इस दौरान बात अगर बिहार कि करें तो बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार के सारी पार्टियां एक्टिव मोड में है। बता दें कि बिहार विधानसभा का चुनाव इसी साल होने जा रहा है। जिसको लेकर सारी पार्टियां तैयारी में लगी हुई हैं। इस बीच बात अगर एनसीपी की करें तो एनसीपी भी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार तैयारियां कर रही हैं।
राजधानी पटना के एनसीपी के प्रदेश कार्यालय में आज एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश संगठन महामंत्री भी मौजूद रहे। इस दौरान विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान चर्चा की गई कि पार्टी कैसे चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी। कैसे लोगों तक पहुंच बनाया जाए। कैसे लोगों को एनसीपी के साथ जोड़ा जाए। इस दौरान नेताओं को कई टास्क भी दिए गए।