नूरसराय हॉर्टिकल्चर कॉलेज में गुरुवार को छह माह में छह करोड़ टीकाकरण अभियान को लेकर एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में बिहार सरकार के मंत्री सरवण कुमार ने शिरकत की। बैठक के दौरान मंत्री सरवन कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बिहार सरकार लगातार प्रयासरत है। बिहार राज्य के हर जिले में कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है ,कुछ लोग कोरोना के प्रति समाज में भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं और ऐसे लोग समाज को तोड़ने की कोशिश में लगे हुए हैं लोगों को इस तरह के भ्रम से दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज में कुछ ही लोग हैं कोरोना का टीका लेना नहीं चाहते हैं इन्हीं लोगों के बीच में भ्रम पैदा करके समाज को तोड़ना चाहते हैं। ऐसा काम किसी भी पॉलीटिकल पार्टी के लीडर ना ही किसी अधिकारी को ना ही कोई सामाजिक कार्यकर्ता को करना चाहिए। देश के किसी भी नागरिक को इस तरह से भ्रम पैदा करना नहीं चाहि। जिससे समाज में गिरावट,तनाव हो। कोरोना एक भयावह बीमारी है इसके लिए हर नागरिक को जिम्मेदार होना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कोरोना का टीका लगवाना लोगों के लिए बहुत जरूरी है। कोरोना वैक्सीन लेने से किसी भी व्यक्ति को कोई हानि नहीं पहुंचता है। कोरोना को जड़ से खत्म करने के लिए कोरोना वैक्सीन लेना अति आवश्यक है। बता दें कि इसके लिए प्रखंड मे सभी मुखिया एवम पदाधिकारियों की अहम बैठक हुई