पटना जिलाधिकारी की अध्यक्षता में “बिहार सरस मेला” आयोजन पर बैठक

Patna Desk

पटना जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आज समाहरणालय के सभाकक्ष में “बिहार सरस मेला” के आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को समन्वित रूप से कार्य करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि यह मेला बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (जीविका) द्वारा 12 से 26 दिसंबर, 2024 तक गांधी मैदान, पटना में आयोजित किया जाएगा। इसका उद्देश्य ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देना है।उन्होंने कहा कि मेले के दौरान भीड़ प्रबंधन, यातायात संचालन और विधि-व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। सभी संबंधित अधिकारी पूरी तत्परता और जिम्मेदारी के साथ काम करें।

प्रमुख बिंदु:1. मेला आयोजन और व्यवस्थाएं:जीविका के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री राजेश कुमार ने मेले की योजना प्रस्तुत की।मेला सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक चलेगा, जिसमें लगभग 560 स्टॉल लगेंगे।नगर आयुक्त श्री अनिमेष कुमार पराशर ने इसे “जीरो वेस्ट इवेंट” बनाने की प्रतिबद्धता जताई।

2. सुविधाएं:पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग शौचालय, मोबाइल टॉयलेट, पिंक टॉयलेट, पेयजल के लिए वाटर टैंकर और वाटर एटीएम।परिसर में सीसीटीवी और हाई-मास्ट लाइट की व्यवस्था।स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दो शिफ्ट में मेडिकल टीम, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और एंबुलेंस तैनात रहेंगी।

3. सुरक्षा और प्रबंधन:फायर ब्रिगेड की दो टीमें तैनात रहेंगी।यातायात पुलिस पार्किंग और यातायात नियंत्रण देखेगी।एसडीआरएफ टीम और आकस्मिक निकासी योजना तैयार की गई है।

4. विशेष सुविधाएं:फूड कोर्ट, फन जोन, आधार कार्ड निर्माण काउंटर, मोबाइल एटीएम और कैशलेस पेमेंट काउंटर।सांस्कृतिक कार्यक्रम और विविध गतिविधियां पूरे दिन आयोजित होंगी।प्रवेश व्यवस्था:पैदल आगंतुक गेट नंबर 4 से प्रवेश करेंगे।वाहन से आने वाले गेट नंबर 10 से प्रवेश करेंगे।जिलाधिकारी ने सभी विभागों को समन्वय के साथ काम करने का निर्देश दिया। बैठक में अन्य वरिष्ठ अधिकारी जैसे उप विकास आयुक्त श्री समीर सौरभ, सिविल सर्जन डॉ. मिथिलेश्वर कुमार, और अपर जिला दंडाधिकारी श्री राजेश रौशन भी उपस्थित थे।

राष्ट्रीय स्तर का आयोजन:यह मेला देशभर से स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिला शिल्पकारों और उद्यमियों को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है। साथ ही विभिन्न योजनाओं की जानकारी और सेवाओं के लिए स्टॉल लगाए जाएंगे। प्रतिदिन हजारों आगंतुक मेले में भाग लेंगे।

Share This Article