कोरोना महामारी को लेकर की गई बैठक, कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ना ही पहला मकसद

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- लॉकडाउन को लेकर पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह,पटना एसएसपी उपेन्द्र शर्मा समेत तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ बैठक , कोरोना महामारी को लेकर की गई बैठक,कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ना ही पहला मकसद , निजी वाहनों के परिचालन पर रहेगी रोक और

एयरपोर्ट,रेल यात्रियों को टिकट दिखाने पर जाने की होगी अनुमति आवश्यक सेवा के लिए ई-जिला प्रशासन करेगा पास जारी,ऑनलाईन के माध्यम से ई-पास किया जा सकता है अप्लाई ऑनलाइन ई-पास को डाउनलोड को दिया निर्देश । सुबह सात बजे से 11 बजे तक किराना दुकान मांस-मछली और दूध की दुकान भी सुबह सात बजे से 11 बजे तक खुलेंगे उसके बाद बंद होगा ।

डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि बेवजह घर से निकलने वाले पर कानूनी करवाई की जाएगी:

वही लॉकडाउन को लेकर पटना एसएसपी उपेन्द्र शर्मा ने कहा कि आम लोगों से सहयोग करने का किया अपील , लोगो के हित में है ये लॉकडाउन , सभी दुकाने बन्द रहेगा सिर्फ सुबह 7 बजे से 11 बजे तक सब्जी मंडी, किराना स्टोर और मांस-मछली की दुकान तक ही खुलेंगे , पुलिस से छुपकर नियम तोड़ने वाले पर होगी सख्त कारवाई , सबसे महत्वपूर्ण बात इस बार मॉर्निंगवॉक पर भी रहेगा रोक और 50 की संख्या में ही शादी समारोह में होंगे शामिल बैंड बाजा नही बजेगा ।

Share This Article