अररिया में स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में बैठक, सभी विधानसभा क्षेत्र में बनेंगे 5 HHC और 1 APHC, जानें और क्या-क्या लिये गये फैसले

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की अध्यक्षता में स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ परमान सभागार में स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित प्रगति एवं उपलब्धि की गहन समीक्षा की गई। इस बैठक में जिलाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच, माननीय सांसद श्री प्रदीप कुमार सिंह, माननीय विधायक फारबिसगंज विद्यासागर श्री केसरी उर्फ मंचन केसरी, माननीय विधायक सिकटी श्री विजय कुमार मंडल, माननीय विधायक नरपतगंज श्री जयप्रकाश यादव एवं माननीय नगर परिषद अध्यक्ष अररिया एवं फारबिसगंज तथा संबंधित जनप्रतिनिधि गण द्वारा भाग लिया गया। बैठक में स्वास्थ्य संबंधी मामलों की बिंदुवार समीक्षा की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए माननीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा कोरोना संकट के दौर में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किये गये कार्यों की तारिफ करते हुए कहा कि संकट के दौर में स्वास्थ्य कर्मियों ने मानव सेवा की जो मिसाल पेश की है, वो अनुकरणीय है। इसके लिये सभी स्वास्थ्य कर्मी बधाई के पात्र है। स्वास्थ्य मंत्री ने जिले में एपीएचसी व एचएससी के चिह्नित स्थलों की गहन समीक्षा करते हुए इसे सुविधा संपन्न बनाने को लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये।

सभी विधानसभा क्षेत्र में बनेंगे 05 एचएससी व 01 एपीएचसी : स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्र में 05 एचएससी व 01 एपीएचसी बनाये जाने की योजना का जिक्र किया। इसके अलावा सदर अस्पताल परिसर में निर्माणाधिन मॉर्डन अस्पताल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जिले में एमसीएच यानि मेटेरनल व चाइल्ड हेल्थ की अलग यूनिट स्थापित किये जाने की योजना प्रस्तावित है। इसके बाद र्ग्डन अस्पताल की क्षमता 200 बेड हो जायेगी। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अररिया आरएस में निर्माणाधिन एएनएम स्कूल का निर्माण बाधित होने की बातें सामने आयी। इसे लेकर माननीय स्वास्थ्य मंत्री ने डीएमआईसीएल के डीजीएम को 2022 तक इसका निर्माण हर हाल में पूर्ण करने का निर्देश दिया। माननीय मंत्री द्वारा यथाशीघ्र इसका संचालन शुरू कराने का निर्देश दिया। फारबिसगंज में बने एएनएम स्कूल में शैक्षणिक सत्र का संचालन जल्द शुरू कराने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया।

पर्याप्त संख्या में विशेषज्ञ चिकित्सक व कर्मियों की हो रही बहाली  : मानव संसाधन से जुड़े मामलों की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य स्तर पर 8868 एएनएम के बहाली की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है। जिले को पुन: पर्याप्त संख्या में एएनएम उपलब्ध कराये जायेंगे। राज्य स्तर पर बड़े पैमाने पर मेडिकल ऑफिसर व विशेषज्ञ चिकित्सकों की बहाली की प्रक्रिया जारी है। नये सिरे से 500 से 600 मेडिकल ऑफिसर बहाल किये जायेंगे। एक सप्ताह के अंदर उन्होंने बहाली प्रक्रिया संपन्न कराने का भरोसा दिलाया। जिले के फारिबसगंज अनुमंडल अस्पताल में निर्माणाधिन 600 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता वाले प्लांट का संचालन जल्द शुरू कराने को लेकर माननीय स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। माननीय स्वास्थ्य मंत्री ने निर्माण कार्य में संलग्न एजेंसी से सीधा संपर्क स्थापित करते हुए 30 अक्टूबर तक इसका संचालन शुरू कराने का निर्देश दिया। अनुमंडल अस्पताल फारबिसगंज में दीदी की रसोई का संचालन शुरू कराने का निर्देश दिया।

पर्व-त्योहार के दौरान जांच व टीकाकरण की रफ्तार में लायें तेजी : माननीय मंत्री ने सभी एपीएचसी में 02 ऑक्सीजन कंसेंनट्रेटर व सभी पीएचसी में 05 ऑक्सीजन कंसेंनट्रेटर की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी जरूरतमंदों को समय पर ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराना विभाग की प्राथमिकता है। माननीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बहुत जल्द सभी जिलों को एडवांस लाइफ सपोर्टिंग एंबुलेंस यानि एएनएस उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने एंबुलेंस सेवाओं का नियमित अंतराल पर समीक्षा करने का निर्देश दिया, ताकि लोगों को समय पर इसकी सेवाएं प्राप्त हो सके। दवा संबंधी मामलों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि हर 15 दिनों पर इसकी गहन समीक्षा की जानी चाहिये। परिवार नियोजन से जुड़ी सेवाओं को ज्यादा प्रभावी व उपयोगी बनाने का निर्देश दिया गया। सिविल सर्जन सहित अन्य अधिकारियों को नियमित अंतराल पर क्षेत्र भ्रमण करते हुए सेवाओं का नियमित निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के लिहाज से आने वाले महीने स्वास्थ्य विभाग के लिये बेहद चुनौतियों से भरा है। इसे लेकर नियमित जांच व टीकाकरण अभियान में तेजी लाने का निर्देश उन्होंने दिया। बैठक का धन्यवाद ज्ञापन उप विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार द्वारा किया गया। बैठक में सर्जन डॉ एमपी गुप्ता, डीपीएम स्वास्थ्य रेहान अशरफ सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

Share This Article