नालंदा में मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन, पहली बार दिव्यांग बच्चों के लिए लगेगा कैंप, तैयारियों को लेकर हुई बैठक

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार शरीफ के टाउन हॉल में 5 अप्रैल 2022 को दिव्यांग बच्चों का मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस बात की जानकारी बिहार पीडब्ल्यूडी संघ के कार्यकारिणी अध्यक्ष ह्रदय यादव ने दी। उन्होंने बताया कि स्पेशल ओलंपिक भारत के द्वारा बिहार के चुनिंदा जिलों में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर आज कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रखंड कार्यालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई। जिसमें नालंदा का नाम भी शामिल है।

इसकी तैयारी को लेकर जिला प्रशासन को पत्र के माध्यम से अवगत भी कराया गया। साथ ही मेगा शिविर को सफल बनाने हेतु नालंदा स्पोर्ट्स क्लब के द्वारा वालंटियर के सहयोग की सहमति भी बनी। जिससे मेगा शिविर में असामाजिक तत्वों के द्वारा किसी तरह का व्यवधान ना डाला जाए। जिसको लेकर जिला सैन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भी बैठक की गई। उक्त मौके पर जिला डीपीजी के जिला स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यगण, दिव्यांगजन सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे।

नालंदा से ऋषिकेश की रिपोर्ट

Share This Article