भागलपुर बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य डॉक्टर सुग्रीव दास भागलपुर पहुंचे,जहां भागलपुर के सर्किट हाउस में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य डॉक्टर सुग्रीव दास ने कहा कि बच्चों द्वारा मोबाइल फोन उपयोग करने को लेकर राष्ट्रीय बाल विकास अधिकार संरक्षण आयोग के सर्वे में एक बड़ा खुलासा हुआ है जिसमें अठारह वर्ष से कम उम्र के करीब अस्सी प्रतिशत बच्चे मोबाइल फोन को काफी ज्यादा उपयोग करते हैं।
जिससे मोबाइल फोन द्वारा मोबाइल गेम की खेल से अड़तालीस प्रतिशत बच्चे कर्जदार है जबकि बीस प्रतिशत बच्चे का परीक्षा छूट रहा है। वहीं मोबाइल फोन के कारण हजारों बच्चे मानसिक रूप से बीमार हो रहे हैं। ये राष्ट्रीय बाल अधिकार विकास संरक्षण आयोग के एक सर्वे में खुलासा हुआ है। इसलिए बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य डॉक्टर सुग्रीव दास ने बच्चों को मोबाइल फोन से दूर रखने का आम लोगों से अपील किया है.